चला विष्णु का सुदर्शन- रेत माफिया के गढ़ में प्रशासन का तगड़ा एक्शन,900 ट्रैक्टर रेत जब्त, मशीनें सीज़!,चला बुलडोज़र,अब खनन माफिया नहीं बचेंगे किसी कोने से!

छत्तीसगढ़ में अब प्रशासन ने सख्ती की लक्ष्मणरेखा पार कर दी है।तीन घाटों—बासीन, मदकू और मोतिमपुर—में रेत माफियाओं पर ‘विष्णु का सुदर्शन’ चला।करीब 900 ट्रैक्टर रेत, चैन माउंटेन मशीन और ट्रैक्टर ज़ब्त कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शासन में अब यह संदेश साफ़ है—अवैध कारोबार पर अब वार होगा, वो भी निर्णायक।
में रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा: सरगांव तहसील के तीन घाटों से 900 ट्रैक्टर रेत जब्त, चैन माउंटेन मशीन और वाहन सीज़
रिपोर्ट: कान्हा तिवारी | मुंगेली, छत्तीसगढ़ | अपडेट: 24 जून 2025 छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगांव तहसील क्षेत्र के रेत घाटों में दबिश दी। यह कार्रवाई कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के स्पष्ट निर्देश पर की गई।
ग्राम बासीन, मदकू और मोतिमपुर के रेत घाटों में कई दिनों से अवैध उत्खनन और रेत का जमावड़ा होने की सूचना पर राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में अवैध रेत और खनन में प्रयुक्त मशीनरी बरामद की गई।
▶️ कार्रवाई का नेतृत्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने किया
इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एसडीएम पथरिया अजय शतरंज, तहसीलदार अतुल वैष्णव, माइनिंग ऑफिसर ज्योति मिश्रा और नायब तहसीलदार लीलाधर सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेत खनन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की।
घटनास्थल पर एक चैन माउंटेन मशीन, दो ट्रैक्टर और लगभग 900 ट्रैक्टर (2700 घन मीटर) रेत का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे मौके पर जब्त कर खनिज अधिनियम 1957 (Chhattisgarh Minor Mineral Rules) के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
🚜 जबरदस्त पैमाने पर रेत भंडारण, मशीन सीज़
रेत का यह जमावड़ा बिना किसी वैध अनुमति के किया गया था। प्रशासनिक टीम ने मौके पर मौजूद मशीनरी को सीज़ कर दिया और परिवहन से जुड़े ट्रैक्टरों को जब्त कर सरगांव थाने में अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।
📜 खनिज अधिनियम के तहत होगी आगे की कानूनी कार्यवाही
अवैध खनन के इस मामले में माइनिंग एक्ट के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संबंधित खनन माफियाओं की पहचान की जा रही है और राजस्व हानि के मूल्यांकन के बाद जुर्माना वसूली और FIR की कार्रवाई भी संभावित है।
📣 प्रशासन की सख्त चेतावनी: बख्शे नहीं जाएंगे रेत माफिया
एसडीएम पथरिया अजय शतरंज ने स्पष्ट कहा कि
“क्षेत्र अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह न केवल सरकारी राजस्व की हानि है, बल्कि पर्यावरणीय असंतुलन का बड़ा कारण भी है। जो भी व्यक्ति या संस्था इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
🧭 संदेश स्पष्ट है: अब नहीं चलेगा अवैध रेत का खेल
मुंगेली जिले में लंबे समय से अवैध रेत खनन और परिवहन की शिकायतें सामने आती रही हैं। लेकिन अब जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने के लिए समय–समय पर दबिशें जारी रहेंगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

