Janjgir news:– दुकानों में पहुंचकर धर्मांतरण की कोशिश करने वाले चार महिला और दो पुरुषों को किया गया गिरफ्तार , सभी आरोपी है साहू

Janjgir news:– दुकानदारों पर ईसाई धर्म अपने का दबाव बनाने और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले चार महिला और दो पुरुष आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Janjgir जांजगीर। दुकानों में पहुंचकर धर्मांतरण की कोशिश करने वाले चार महिला और दो पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी दुकानों में पहुंचकर हिंदू धर्म के लिए आहत करने वाली बात करते हुए हिंदू धर्म को अपमानित कर रहे थे और ईसाई धर्म को सबसे श्रेष्ठ बताते हुए ईसाई धर्म अपना ने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की है। पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
शिवरीनारायण थाने में व्यापारी बुद्धेश्वर केशरवानी ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपने रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि उत्सव इलेक्ट्रिकल्स दुकान में वहां शनिवार को दोपहर करीबन 12:15 बजे बैठे थे। इसी दौरान चार महिलाएं और दो पुरुषों ने आकर उनसे दुकान में संपर्क किया और ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए कहने लगे कि प्रभु ईशा मसीह सर्वशक्तिमान और दैविक शक्ति से परिपूर्ण है। वह आपके हिंदू धर्म के देवी देवताओं से अधिक शक्तिशाली है। इसलिए आप सब हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लीजिए। ईसा मसीहा के गुणगान करने के अलावा हिंदू धर्म के देवी देवताओं को अपमानित करने वाली टिप्पणियां करने लगे। उन्होंने दुकानदार को एक पुस्तक दिया जिसके कवर पृष्ठ में लिखा था कि “उपहार जो सब कुछ बदल देता है।”

महिला इन महिलाओं एवं पुरुषों ने अन्य दुकानदारों से भी ईशा मसीहा का गुणगान किया और उनके प्रचार प्रसार में चुटकुले सुनाते हुए हिंदू धर्म को अपमानित करने वाली टिप्पणियां कर हिंदू धर्म का परित्याग कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए जबरन बाध्य करने लगे। दुकानदारों की सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिला एवं पुरुषों को हिरासत में लेकर थाना ले आई और पूछताछ की।
मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि शिवरीनारायण बस स्टैंड में धर्म परिवर्तन हेतु बाध्य करने और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। लिखित आवेदन पर से सभी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं आरोपियों के पास से ईसाई धर्म की किताब और प्रचार सामग्री जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:–
पुलिस ने संजय साहू 33 वर्ष, कृष्णा साहू 33 वर्ष, गायत्री साहू 28 वर्ष, पुनीबाई साहू 35 वर्ष, सुशीला साहू 35 वर्ष, गिरजा साहू 38 वर्ष सभी निवासी ग्राम गोधना थाना नवागढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर जुर्म दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।