
Bilaspur News:– प्री फायर गेम खेलते हुए सड़क पर 14 वर्षीय छात्र पैदल चल रहा था। गेम में मशगूल होने के चलते वह सड़क पर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। गिरने से नाबालिग के सर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
Bilaspur बिलासपुर।चकरभाठा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां मोबाइल गेम की लत ने एक किशोर की जान ले ली। 14 साल का बालक मोबाइल गेम खेलते-खेलते सड़क पर गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आदित्य लखवानी(14) मोबाइल गेमिंग का अत्यधिक शौकीन था। वह दिनभर मोबाइल में प्री फायर गेम खेला करता था। सोमवार की दोपहर वह अपने घर से निकला और चलते-चलते मोबाइल में ही व्यस्त था। बताया जा रहा है कि गेम में लीन होने के कारण उसे सामने की चीजें नजर नहीं आ रही थीं। इसी दौरान वह अचानक लड़खड़ाकर सड़क पर गिर पड़ा। गिरने के साथ ही उसका सिर सड़क के किनारे पड़ी एक कठोर सतह से टकरा गया, जिससे वह बेहोश हो गया।
आसपास के लोगों ने जब उसे गिरा हुआ देखा तो तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मौत का कारण सिर में गहरी चोट को माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।