
Durg दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर ने अत्यधिक वर्षा के चलते दुर्ग जिले के आंगनबाड़ी केदो में तीन दिवस का अवकाश घोषित किया है।

Durg दुर्ग। बेमेतरा के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बाद अब दुर्ग जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी लागू की गई है। अत्यधिक वर्षा होने के कारण दुर्ग जिले के सभी आंगनबाड़ी केदो में 28 जुलाई 2024 को शासकीय अवकाश के साथ आगामी तीन दिवस तक अवकाश घोषित किया गया है। पर बेमेतरा की ही तरह जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए यह अवकाश लागू नहीं होगा। यह आदेश कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जारी किया है।