
युवक को खुद से उठाकर डॉयल 112 के माध्यम से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भेजा
बिलासपुर। भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने एक बार फिर दरियादिली दिखायी है। छात्राओं को साइकिल वितरण करने रतनपुर से उमरियादादर जाने के दौरान बीजेपी महामंत्री प्रबल प्रताप जूदेव ने सड़क पर पड़े दुर्घटना के शिकार युवक को देखा। उन्होंने घायल युवक को खुद से उठाकर डॉयल 112 के माध्यम से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल भिजवाया।

जूदेव ने अपने काफिला को रोककर खुद से घायल की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। सड़क पर घायल युवक को तड़पता देखकर अपना काफिला रुकवाया और वाहन से नीचे उतर कर घायल की मदद की। मौके पर मौजूद लोगों ने बीजेपी नेता प्रबल प्रताप जूदेव की तारीफ की।