ChhattisgarhINDIAअपराध

जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष एक की मौत चार गंभीर

बिलासपुर / जमीन विवाद को लेकर गांव के दो परिवार लाठी– डंडे लेकर आपस में भीड़ गए।  जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर अपराध कायम किया है। तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम भीमपुरी में शुक्रवार रात जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में डंडों से हुई मारपीट के चलते चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजन सिम्स लेकर जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मामला जूनापारा चौकी क्षेत्र की है।
जूनापारा चौकी क्षेत्र के भीमपूरी में रहने वाले स्वारथ नवरंग ने पुलिस को बताया कि वह रोजी-मजदूरी करता है। उसके भाई छेदी नवरंग का आंगनबाड़ी के पास लंबे समय से काबिज जमीन पर मकान है, और वह वहां एक नया कमरा भी बना रहा था। शुक्रवार की रात में अचानक छेदी नवरंग के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज आने पर वह, उसका बेटा धर्मेंद्र नवरंग, भतीजा आशीष नवरंग और भाई साधे नवरंग मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि शशि नवरंग, राजकुमार नवरंग, सुरेश नवरंग, आकाश नवरंग, विनोद नवरंग, प्रकाश नवरंग, करन नवरंग और पवन नवरंग सभी हाथ में डंडा लिए छेदी और उसके बेटे अर्जुन को गाली-गलौच और मारपीट कर रहे थे। हमलावर जमीन काे अपना बताकर मारपीट कर रहे थे। इधर छेदी और उसके परिवार के लोग इस जमीन पर करीब 50 वर्षों से काबिज हैं। जब परिजन बीच-बचाव करने आए तो उन पर भी हमला कर दिया गया।  डंडों से की गई मारपीट में साधे नवरंग के सिर में गंभीर चोट आई, वहीं धर्मेंद्र, आशीष और अर्जुन को भी गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से साधे नवरंग को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इधर दूसरे पक्ष से शशि नवरंग और उसके परिवार के लोगों ने भी मारपीट की शिकायत की है। शशि और उसके परिवार के लोगों ने बताया कि गांव में उनका गांव में नया मकान बन रहा है। इसके कारण वे गांव के आंगनबाड़ी में अस्थाई रूप से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाले साधेलाल के परिवार वालों ने आंगनबाड़ी से लगी जमीन पर कब्जा कर लिया है। वे आंगनबाड़ी की दीवार से लगकर मकान बना रहे हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी का टायलेट और छज्जा भी तोड़ दिया है। इसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button