ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबलरामपुर

Bilaspur news:– शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर परिवार, पत्नी,बच्चे के साथ आई चोरी के बाइक में सवारी की फोटो

Bilaspur news:–सब्जी खरीदने गए शिक्षक की बाइक को चोरों ने पार कर दिया। सीसीटीवी में चोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जाता दिख रहा है।

Bilaspur बिलासपुर। सब्जी खरीदने के लिए सब्जी बाजार गए शिक्षक की बाइक चोरों ने पार कर दी। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिक्षक ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

सरकंडा स्थित अशोकनगर के एनडीआर कालेज के पास रहने वाले विष्णू प्रसाद शुक्ला टीचर हैं। उनकी पोस्टिंग सक्ती जिले के सक्ती ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लवकेरा में अंग्रेजी व्याख्याता के पद पर है। वर्तमान में वह गर्मी की छुट्टियों में अपने घर आए हुए हैं।

आज चार जून बुधवार की सुबह वे सब्जी लेने के लिए बृहस्पति बाजार गए थे। अपनी बाइक वे शिवाजी प्रतिमा के सामने खड़ी कर बाजार चले गए। खरीदारी के बाद जब वे लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देकर बाइक की तलाश की। इसके बाद उन्होंने बाजार के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा। इसमें एक युवक महिला और दूधमुहे बच्चे को बाइक पर बिठाकर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने सीसीटीवी का फुटेज लेकर मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button