ChhattisgarhINDIAबड़ी ख़बररायगढ़

11 निरीक्षकों समेत 32 पुलिस कर्मियों का एसपी ने किया तबादला ट्रैफिक टीआई लाईन अटैच कई थानेदार बदले

एसपी दिव्यांग पटेल ने 11 निरीक्षकों,चार उप निरीक्षकों समेत 32 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। ट्रैफिक टीआई को लाईन भेजा गया है,वही लाईन से दो निरीक्षकों को थाना प्रभारी बना कर भेजा गया है।

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण और पुलिसिंग में कसावट के लिए थानेदारों समेत 32 पुलिस कर्मियों के प्रभार में फेर बदल किया है। जारी आदेश में कोतवाली,पूंजीपथरा और धरमजयगढ़ थाने को छोड़कर जिले के सभी थानेदार बदल दिए गए हैं। कुल 11 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ है। 

लाईन से दो निरीक्षकों को थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहीं ट्रैफिक टीआई  अनुरंजन लकड़ा को लाईन अटैच करते हुए रक्षित केंद्र भेजा गया है। चार सब इंस्पेक्टरों के भी तबादला आदेश जारी हुए हैं।  देखें आदेश…

Related Articles

Back to top button