
सुरक्षा बलों के हमलों से बौखलाए माओवादी संगठन ने जवानों को निशाना बनाने और अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए सप्ताहिक बाजार में ही आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से एक आईईडी बम ब्लास्ट किया है। पुलिस के मुताबिक़ ओरछा बाजार के पास ग्रामीणों में भय फैलाने के मकसद से और अपनी डरी हुई उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए एक IED का विस्फोट किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके के वक्त आसपास कोई भी सुरक्षा बल का जवान नहीं था। मार्केट की एक पिकअप वाहन को सामान्य क्षति हुई है। इस धमाके में किसी ग्रामीण या जवान को कोई भी क्षति नहीं हुई है।
अभी इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।