छत्तीसगढ़बिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रतनपुर

रतनपुर नगर पालिका का नया भवन कहां बने? महामाया चौक या मेंड्रापारा को लेकर विवाद, विधायक अटल श्रीवास्तव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रतनपुर | न्यायधानी डेस्क
रतनपुर नगर पालिका परिषद के नवीन भवन निर्माण स्थल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शासन से भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद इसे नगर के अंतिम छोर स्थित मेंड्रापारा में बनाने की तैयारी है, जिससे महामाया चौक क्षेत्र के नागरिकों में रोष है। अब कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण स्थल बदलने की मांग की है।

🔴 मेंड्रापारा में प्रस्तावित निर्माण से नगरवासियों को होगी परेशानी

महामाया चौक को रतनपुर का हृदय स्थल माना जाता है, जहां पहले से ही नगर पालिका का पुराना कार्यालय स्थित है। लोगों का कहना है कि यदि नया भवन मेंड्रापारा में बनाया गया, तो यह आम नागरिकों के लिए बेहद असुविधाजनक होगा, क्योंकि वह स्थान नगर के अंतिम वार्ड में आता है और नगर के केंद्र से काफी दूर है।

महामाया चौक में पर्याप्त जमीन उपलब्ध — जनप्रतिनिधियों का तर्क

विधायक अटल श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि महामाया चौक के पास ही नगर पालिका की शासकीय भूमि उपलब्ध है, जहां बिना पुराने भवन को हटाए पीछे की जगह में निर्माण संभव है। उनका कहना है कि जनता की सुविधा को देखते हुए निर्माण स्थल यथास्थान रखा जाना चाहिए।

विधायक ने कलेक्टर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

इस मांग को लेकर आज विधायक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्षदों और स्थानीय नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। यहां पर उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण स्थल को बदलने की मांग की। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधि

प्रतिनिधिमंडल में पार्षद पुष्पकांत कश्यप, रामफल श्रीवास, अर्चना संतोष सोनी, सुनील अग्रवाल, शोभा दुबे, आनंद जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, मदन कहरा, शीतल जायसवाल, जनार्दन भोसले, राजा रावत, रवि रावत, रियाज खोखर, साठिया महाराज, योगेश राज, कृष्ण कश्यप, निलेश मिश्रा सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

https://prakharbhoomi.com/ratanpur-nagar-palika-bhavan-location-controversy/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button