अपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबस्तरबीजापुरब्रेकिंग

Naxals Hanged 2 Villagers: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दो आदिवासियों को फांसी पर लकटाया, छात्र को रिहा किया

बीजापुर। जिले में नक्सलियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस की मुखबिरी करने के चलते माओवादियों ने कथित जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को फांसी के फंदे पर लटका दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक छात्र को उऩ्होंने रिहा कर दिया है। भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी।

इस जनअदालत में जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। और उऩ्हें फांसी पर लटका कर मार डाला गया। इस कथित जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में पढ़ाई करने वाले छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया गया। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस जघन्य हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए मारे गए आदिवासियों के सीने पर पर्चा चस्पा कर दिया है।

ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने यह कार्रवाई की है। बस्तर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों का शिकंजा कसने के कारण माओवादी ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button