

बिलासपुर । बेलगहना । तेज तर्रार और मिलनसार सरपंच पद की महिला प्रत्याशी स्वेता मनोज ध्रुव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है । संघर्षपूर्ण मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर सरपंच की सीट पर कब्जा किया है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंडरा पथरा में जोरदार और रोचक मुकाबला हुआ।

महिला प्रत्याशी स्वेता मनोज ध्रुव ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर सरपंच पद के कुर्सी पर कब्जा जमाया है। ग्राम पंडरा पथरा में सरपंच चुनाव काफी संघर्ष में हो चुका था स्वेता मनोज ध्रुव को पंडरा पथरा गांव के मतदाताओं ने एक बार मौका दिया है। उनके प्रति आभार और धन्यवाद।

प्रमोद शुक्ला (अध्यक्ष ) प्रेस क्लब बेलगहना / क्षेत्र भर मे पंच सरपंच जनपद के समस्त विजयी प्रत्याशीयों को बेलगहना प्रेस क्लब की ओर से बहुत बहुत बधाई