मोहर्रम पर शेर बनकर मंदिर की छत पर नाच रहे थे युवक,वीडियो वायरल होने पर धार्मिक भावना हुई आहत और आरोपी हुए गिरफ्तार

Bilaspur News:–मोहर्रम के जुलूस पर शेर बनकर जुलूस में सवार युवक मंदिर के ऊपर चढ़कर नाच रहे थे। इसका वीडियो वायरल होने पर हिंदू समुदाय में आक्रोश उत्पन्न हो गया। आक्रोशित लोगों ने धरना आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur बिलासपुर। मोहर्रम पर निकले जुलुस के दौरान शेर बनकर नाच रहे युवक पास के मंदिर की छत पर चढ़ गए। युवक वहीं पर नाच रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हाेते ही तारबाहर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
मोहर्रम पर रविवार को तारबाहर क्षेत्र में कुछ लोग शेर बनकर नाच रहे थे। वहां पर नाच रहे युवकों में से तीन युवक पास के एक मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इधर किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही तारबाहर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद मोहल्ले के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश:–
वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इधर पुलिस की टीम ने चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी:–
01 जोय एन्थोनी पिता जुवेल एन्थोनी उम्र 24 वर्ष पता वार्ड नं 29 इंदिरा कालोनी तारबाहर वाटर टंकी के पास बिलासपुर
02 गजेन्द्र यादव उर्फ राजा पिता स्व गणेश यादव उम्र 21 वर्ष पता टिकरापारा यादव मोहल्ला ममता टेंट हाउस गली शारदा मंदिर के पास
03 शेख जुनेद उर्फ बज्जर पिता जाकिर हुसैन उम्र 31 वर्ष पिता खमोस गंज मरीमाई थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
04 केशर तिवारी उर्फ ढोलू तिवारी पिता मनोज तिवारी उम्र 20 वर्ष पता डीपूपारा तालाब पार तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर