इंसानों में ही नहीं जानवरों में भी ममता की मूरत, बछड़े को कार चालक ने कुचलते हुए घसीटा, गायों के झुंड ने पीछा कर रोकी कार, देखें वीडियो

ममता की ऐसी तस्वीर जिसनें सब को चौका दिया..
रायगढ़ शहर के सुभाष चौक में बीते दिनो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो ने सब को चौका दिया है,
जिसमें जानवरों का प्यार ऐसा नजर आया जो किसी के लिए बड़ उदाहरण से कम नही है। दरअसल कार चालक ने रेलवे स्टेशन के पास एक बछड़े को कुचल दिया और इस दौरान बछड़ा कार में ही फंसा रहा करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए कार चालक सुभाष चौक तक पहुंच गया। इसी दौरान बछड़े की मां अपनी कुछ अन्य गायों के साथ दौड़ती हुई कार के सामने आकर कार को रोकती है,
जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल कार में बैठी एक महिला को पहले नीचे उतारा और उसके बाद कार को उठाकर घायल बछड़े को कार के नीचे से निकाल लिया और अब घायल बछड़ा का इलाज जारी है।
विश्व हिंदु परिषद के एक पदाधिकारी ने सिटी कोतवाली में पूरी घटना की जानकारी दी तब पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ कार चला रहे सलीम अंसारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है, और कार चालक के ऊपर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का अपराध दर्ज किया गया है,स्थानीय लोगों की मदद से गाय के बछडे को कार के नीचे से निकालकर सीधा इलाज के लिये भेजा है।
https://youtube.com/shorts/kJ3FOESf6hw?si=akAPbpBbGAN62a2-
जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है और कार के नीचे दबने से उसकी टांग टूट गई है। और कार चालक के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। फिलहाल अब पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया गया हैं |