Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरभ्रष्टाचार

ढाई करोड रुपए के टेंडर में मिलीभगत कर चहेतों को लाभ पहुंचाने का अंदेशा, टेंडर खोलने से पहले ही तय हो गए ठेकेदारों के नाम

ढाई करोड़ रु का टेंडर ,घोटाले की आशंका,कलेक्टर से हुई शिकायत,
(मामला नगरपालिका रतनपुर का)

बिलासपुर — नगरपालिका रतनपुर में आज खोले जाने वाले लगभग ढाई करोड़ रु के टेंडर में विभागीय संरक्षण से सेटिंग कर घोटाला किये जाने की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप ठाकुर ने जिला कलेक्टर से कर जांच करने की मांग की है,


उल्लेखनीय है कि बीते दिनों नगरपालिका से दैनिक अखबार में नगर विकास के कार्यों को लेकर निविदा का प्रकाशन हुआ था,जिसमे छत्तीस कार्य नगर विकास सम्बन्धी जिसमे सीसी रोड, आर सीसी नाली,भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल थे, शिकायतकर्ता प्रदीप ठाकुर ने जिला कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया है कि उक्त टेंडर के सारे कार्यों को विभागीय मिलीभगत से ठेकेदारों को सेटिंग करके दे दिया गया है,उन्होंने दावा किया है कि निकाय में टेंडर लेने के लिए लगभग पंद्रह ठेकेदारों ने आवेदन दिया था और आज 14नवम्बर को वो टेंडर नगरपालिका द्वारा खोला जाएगा,जिसमे पूरे पन्द्रहों ठेकेदारों को सेटिंग के तहत लगभग बराबर बराबर कार्य बांट दिया गया है,


शिकायत आवेदन में बताया गया कि 36कार्यों के लिए 108 निविदा फार्म /आवेदन पत्र ठेकेदारो ने निकाय से लिया है, मतलब प्रत्येक कार्य के लिए मात्र 3,,3 ही आवेदन लिया गया है,साथ ही सारे टेंडर फार्म में दर एबब (अधिक) रहेगा,तथा सभी पन्द्रहों ठेकेदारों को इस सेटिंग के तहत टेंडर मिलेगा, जो मिलीभगत को स्पस्ट करता है,जो जांच का मुख्य विषय है,
बारह हाल शिकायत पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी सौंपी गई है,अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है,

Related Articles

Back to top button