
बीजापुर। जिले से खबर है जहां पुलिस ने ग्राम पंचायत तोयनार के सरपंच विजय पाल शाह और येमैया जंगम को UAPA की गंभीर धराओं में गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। उनकी गिरफ्तारी नक्सल संलिप्तता और भाजपा नेता तिरुपति कटला की हत्या में शामिल होने के आरोप में की गई है। सरपंच विजय पाल शाह मंडावी और येमैया जंगम को गिरफ़्तार है जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी।

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले में भाजपा नेताओं के इशारे पर गिरफ़्तारी का लगाया आरोप। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत यह कार्रवाई की गई है। नक्सल हमले के बाद घायल भाजपा नेता को अस्पताल पहुँचाने वाले की 6 महीने बाद उसी की हत्या में शमिल होने का आरोपी बनाया गया है। विधायक ने जांच की मांग की है।