CG Transfer News: शिक्षा विभाग में डीईओ–बीईओ समेत 183 अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
CG Transfer News: शिक्षा विभाग में डीईओ–बीईओ समेत 183 अधिकारियों का तबादला

रायपुर |छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO), संयुक्त संचालक, सहायक संचालक सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है। इस बार कुल 183 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें कुछ को SCERT में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है, तो कुछ को नए जिलों में पदस्थ किया गया है। ट्रांसफर आदेश के मुताबिक, कई जिलों के डीईओ और बीईओ को बदला गया है। इसके साथ ही कई संभागों में संयुक्त संचालकों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। क्रीड़ा अधिकारियों के तबादले भी इस सूची में शामिल हैं।
वहीं, कुछ वरिष्ठ व्याख्याताओं को सीनियरिटी छोड़ने की शर्त पर प्रशासनिक आवश्यकता के तहत स्थानांतरित किया गया है। यह पूरा तबादला आदेश मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमोदित है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह बदलाव सरकार की रणनीतिक योजना के तहत किया गया है।