ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुरदेश - विदेशराज्य एवं शहर

Jagdalpur News:– अपहरण, मारपीट और लूट के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो अभी भी फरार

Jagdalpur News:– कबाड़ी यार्ड संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ड्राइवर का अपहरण कर उसे फार्म हाउस में बंधक बनाकर पीटा। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने घटनास्थल फार्म हाउस को सील कर दिया है।

Jagdalpur, जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने बोधघाट थाना क्षेत्र में हुए अपहरण, मारपीट और लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जबकि मामले के दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि कबाड़ी यार्ड चलाने वाला नितिन साहू और उसका साथी आयुष राजपूत, खुर्शीद अहमद (34), निवासी कौशांबी, उत्तरप्रदेश को हैदराबाद तक वाहन चलाने के लिए बुलाया था। खुर्शीद ने मना किया तो जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर अर्जुनी स्थित फार्म हाउस ले जाया गया। वहां उसे बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और फिरौती के रूप में एक लाख रुपये की मांग की गई।

इसके बाद पीड़ित को हैदराबाद ले जाकर शहर के बाहरी इलाके में जंगल के पास छोड़ दिया गया। किसी तरह वह वहां से भागकर गीदम स्थित अपने किराये के मकान तक पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दो आरोपियोंनीलम नाग (22), निवासी बैला बाजार, जगदलपुर और संजू उर्फ पिंटू बघेल (22), निवासी दंतेश्वरी वार्ड, जगदलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी नितिन साहू और उसका साथी आयुष राजपूत अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

पुलिस ने फार्म हाउस को सील कर दिया है और फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button