Chhattisgarhअपराधबिलासपुर

हाईटेक बस स्टैण्ड बना था शराबियों का अड्डा! पुलिस ने दबिश देकर पांच को पकड़ा, एसएसपी के सख्त निर्देश —अब हर रात पड़ेगी भारी!

बिलासपुर। शहर का हाईटेक बस स्टैण्ड जहां दिनरात हजारों यात्री आतेजाते हैं, वो बीते कुछ समय से शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा था। लोग परेशान थे, लेकिन अब वो दौर खत्म होने वाला है क्योंकि सिरगिट्टी पुलिस ने इन मनबढ़ों पर कड़ी नजर डाल ली है और कार्रवाई का डंडा लेकर मैदान में उतर चुकी है।

रात 10 बजे चला ऑपरेशन क्लीनिंगहड़कंप मच गया!

मंगलवार रात जैसे ही घड़ी ने 10 बजाए, थाना प्रभारी रजनीश सिंह अपनी टीम के साथ हाईटेक बस स्टैण्ड मेअचानक पहुंच गए। वहां का नजारा देख पुलिस भी हैरान! खुलेआम शराबखोरी चल रही थी, कुछ युवक यात्रियों से बदतमीजी कर रहे थे। पुलिस ने पांच शराबियों को मौके पर धर दबोचा और थाने भेज दिया। बाकी जो भाग सकते थे, भाग खड़े हुए।

पकड़े गए युवकों की हालत देखकर लग रहा था जैसे ये बस स्टैण्ड को शराबखाना समझ बैठे थे!

एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को दिया अल्टीमेटम—”नशे को जमीन से उखाड़ फेंको


बिलासपुर के तेजतर्रार एसएसपी रजनेश सिंह लगातार अपने थाना प्रभारियों को अलर्ट कर रहे हैं। वे साफ कह चुके हैंजो भी नशे का धंधा करेगा या नशेड़ी माहौल बिगाड़ेगा, उसके लिए जिले में कोई जगह नहीं! यही वजह है कि सिरगिट्टी पुलिस इन दिनों फुल एक्शन मोड में है।

हर दिन हो रही कार्रवाई, हर रात पड़ रही भारी
सिरगिट्टी पुलिस ने बीते कुछ दिनों में नशे के खिलाफ कई मोर्चे खोले हैं। चाहे अंधेरे गलीकूचे हों या बस स्टैण्ड जैसे सार्वजनिक स्थानअब कोई भी सेफ नहीं है। थाना प्रभारी रजनीश सिंह की टीम हर दिन पेट्रोलिंग प्रभारी प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पांडे और स्टाफ के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और हर रात दबिश देकर नशेड़ियों की नींद उड़ा रही है।

Related Articles

Back to top button