Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

158 लीटर अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार, मोहंदी गोबरीपाट में अवैध शराब का भंडार पकड़ा गया

जिला प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहंदी गोबरीपाट में एक भंडार को पकड़ा है। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 158 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई है।

बिलासपुर: जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में, आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहंदी गोबरीपाट में अवैध शराब का भंडार जब्त किया है। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विवरण:

: ग्राम मोहंदी गोबरीपाट
जब्त सामग्री: 158 लीटर कच्ची महुआ शराब

  • गिरफ्तार आरोपी:
  • गणेश भास्कर, शैलेन्द्र भास्कर, डेविड भास्कर (इन तीनों के पास से 150 लीटर महुआ शराब जब्त)
  • राहुल भास्कर (इसके पास से 8 लीटर महुआ शराब जब्त)
    धाराएं: आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59क के तहत मामला दर्ज

टीम:
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, छबि पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, रमेश दुबे, भूपेंद्र जामड़े, नेतराम बंजारे और उनके स्टाफ के साथ-साथ थाना कोटा के पुलिस स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

  • इस कार्रवाई में कुल तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button