वर्दी पर लगा क्रूरता का दाग: 10 से ज़्यादा स्ट्रीट डॉग्स को गोलियों से भून डाला, शव नदी किनारे फेंके, वीडियो वायरल

न्यायधानी डेस्क न्यूज़ तारीख: 10 जुलाई 2025 “रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इंसाफ की उम्मीद किससे?”ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस पर लगाए गए आरोप इस बार किसी इंसान के खिलाफ नहीं, बल्कि उन बेजुबान जानवरों के खिलाफ हैं जो इंसान की ग़ैरज़िम्मेदारियों के बावजूद हर गली में वफादारी की मिसाल बने रहते हैं।
पुरा मामला:

जानकारी के मुताबिक, न्यू पुलिस लाइन कांकेर में तैनात एक थाना प्रभारी (टीआई) पर आरोप है कि उसने अपने आधिकारिक हथियार का इस्तेमाल करते हुए 10 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, मारे गए कुत्तों के शवों को बोरे में भरवाकर पास की नदी के किनारे फिंकवा दिया गया।
यह सब कथित रूप से 8 से 10 जुलाई 2025 के बीच हुआ और इस क्रूरता का वीडियो भी अब सामने आ गया है, जिसमें पुलिसकर्मी की मौजूदगी में बोरे में शवों को फेंका जाता साफ देखा जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद बवाल:
स्थानीय पशुप्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि –
“अगर किसी को इन बेजुबानों से परेशानी थी तो नसबंदी, रेस्क्यू, या शेल्टर भेजने जैसे संवेदनशील विकल्प मौजूद थे। क्या पुलिस को अब जानवरों की भी हत्याएं करने का अधिकार मिल गया है?”
DIG का बयान:
मामला तूल पकड़ने के बाद रायपुर रेंज के DIG अमित तुकाराम कांबले ने पत्रकारों को बताया कि—
“इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
हालांकि, अभी तक न तो किसी पुलिस अफसर को सस्पेंड किया गया है और न ही कोई FIR दर्ज हुई है।