Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुर

CG PSC 2024:–सीजी पीएससी ने जारी किए डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी समेत 246 पदों के लिए आवेदन, इस तारीख को होगी प्रारंभिक परीक्षा

CG PSC 2024:– सीजीपीएससी 2024 के लिए 246 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। 9 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 246 पदों के लिए 9 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, वित्त लेखा सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी समेत 17 विभागों में भर्ती की जाएगी।

सीजीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अंतर्गत 1 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 30 दिसंबर को रात 11.59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन सीजीपीएससी की साइट में भरे जा सकते हैं। जिसके बाद अगले दिन 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से दो जनवरी की रात्रि 11.59 तक त्रुटि सुधार किए जाएंगे। आयोग के सचिव पुष्पेंद्र मीणा ने बताया कि 9 फरवरी को दो पालियों में सुबह 10 से 12 फिर दोपहर 3 से 5 तक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

डिप्टी कलेक्टर के सात,डीएसपी के 21 पदों पर भर्ती होगी। जिला आबकारी अधिकारी के दो पद है। आबकारी उप निरीक्षक के लिए सर्वाधिक 90 पदों पर भर्ती होगी।

Related Articles

Back to top button