छत्तीसगढ़बिलासपुर

निगम आयुक्त अमित कुमार की तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं कलेक्टर अवनीश शरण

बेज़ा कब्जा के विरुद्ध कार्रवाई 23 लोगों के बेज़ा कब्जे हटाए गए

बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी मनीष साहू के मार्गदर्शन में बिरकोना स्थित शासकीय भूमि पर 23 लोगों के अतिक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनकी बेज़ा कब्जे को हटाया गया। इसके अलावा कुछ निर्माणाधीन मकानों से भी कब्जा हटाया गया और अन्य बेज़ा कब्जे वाले मकान मालिकों को तीन दिनों के भीतर कब्जा खाली करने का नोटिस जारी किया गया। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कब्जा नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। बिरकोना में बेज़ा कब्जा के विरुद्ध कार्रवाई इसके साथ ही, बिरकोना स्थित मरघट और श्मशान की भूमि पर से भी बेज़ा कब्जा हटाकर भूमि को खाली किया गया। यह कार्रवाई अतिरिक्त तहसीलदार गरीमा ठाकुर के नेतृत्व में की गई, जिसमें राजस्व विभाग,पुलिस और स्थानीय निकाय का अमला भी शामिल था।

ज्ञात हो कि इससे पहले पेंड्रीडीह बाईपास के इर्द-गिर्द भी 26 अतिक्रमण हटाए गए थे। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button