छत्तीसगढ़

सड़क किनारे महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

CG NEWS : शहर के हेमू कालाणी चौक पर रविवार को एक दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और उसने फुटपाथ पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। गनीमत रही कि आसपास के लोगों की मदद से समय रहते एंबुलेंस बुलाई गई और जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार, तमनार थाना क्षेत्र निवासी एक दंपत्ति बिलासपुर से रायगढ़ ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। ट्रेन से उतरने के बाद जब वे हेमू कालाणी चौक के पास पहुंचे, तभी महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। दर्द के कारण महिला वहीं फुटपाथ पर बैठ गई और कुछ ही देर में उसने बच्चे को जन्म दे दिया। घटना को देखकर वहां मौजूद राहगीर सक्रिय हुए और एंबुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला व नवजात को रायगढ़ के एमसीएच अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल स्टाफ ने बच्चे की नाल काटी और दोनों की प्रारंभिक जांच की। जच्चा और बच्चा दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत अब पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है। इस घटना के बाद 108 वाहन चालक को भी मेडिकल स्टाफ ने निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति में क्या एहतियात बरतनी चाहिए। लोगों की तत्परता और समय पर मिली स्वास्थ्य सुविधा के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और एक नई जिंदगी सुरक्षित जन्म ले सकी।

Related Articles

Back to top button