अंशिका और लक्ष्य की मेहनत लाई रंग: चंपा के बच्चों ने परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

जांजगीर चांपा – चांपा के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर ने बुधवार 30 अप्रैल 2025 को सत्र 2024 25 की वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किया इसमें डागा कॉलोनी बरपाली चौक निवासी स्वर्गी रोशन लाल अग्रवाल की पोती अंशिका अग्रवाल ने कक्षा नवी में और उनके पोते इलेक्शन ने कक्षा सातवीं में अच्छे ग्रेड से उज्जैन होकर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया।
परिवार के सदस्यों और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सफलता का श्रेय अंशिका और लक्ष्य ने अपने माता-पिता अजय और मधु अग्रवाल दादा दादी और विद्यालय के सभी गुरुजनों को दिया।
अंशिका और लक्ष्य की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। यह न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है बल्कि पूरे चांपा क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
अंशिका और लक्ष्य की सफलता से यह सिद्ध होता है की कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।