देवी के बाद अब ‘मां’ के अवतार में काजोल का इंटेंस लुक, किस दिन आएगी एक्ट्रेस की फिल्म?

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भले ही अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं लेकिन एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के सलेक्शन की वजह से चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ समय से वे वुमन सेंट्रिक फिल्में कर रही हैं और इन फिल्मों में उन्हें बहुत तारीफ भी मिल रही है. अब एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. देवी के बाद अब एक्ट्रेस मां के रोल में नजर आएंगी. इस रोल में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. उनका ये लुक बहुत इंटेंस है और फैंस इसपर रिएक्ट करते भी नजर आ रहे हैं.
कैसा है काजोल का लुक?
मां फिल्म से काजोल के लुक की बात करें तो ये काफी इंटेंस है. पोस्टर देखकर क्लियर हो रहा है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस अपनी संतान की हिफाजत के लिए रौद्र रूप धारण करती नजर आएंगी. ऐसा ही उनका लुक नजर आ रहा है. वे अपनी बेटी को सीने से लगाए नजर आ रही हैं. फोटो के पीछे के बैकग्राउंड से भी फिल्म के मिजाज का हल्का-हल्का गेस मिल रहा है. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नरक यहां है, तो मां भी यहीं पर है. 27 जून 2025 को जंग की शुरुआत हो रही है. अपने नजदीकी थिएटर्स में देखें फिल्म ‘मां’.
https://www.instagram.com/reel/DHA13ZiCLkc/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्मों में बदला काजोल का अंदाज
काजोल की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सारे वर्सेटाइल रोल किए हैं. करियर की शुरुआत से ही एक्ट्रेस ने अपना टैलेंट दिखा दिया था. उन्होंने अपने करियर के पीक पर रहते हुए कई सारी रोमांटिक फिल्में कीं. शाहरुख खान और अजय देवगन संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. लेकिन अपनी दूसरी पारी में एक्ट्रेस का अलग ही अवतार नजर आया. त्रिभंगा, हेलीकॉप्टर ईला, देवी, तान्हाजी और लस्ट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में वे नजर आई हैं जिसमें एक्ट्रेस का एकदम अलग लुक देखने को मिला है. अब देखने वाली बात होगी कि एक्ट्रेस की फिल्म मां दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है.