Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़जांजगीरधर्मबड़ी ख़बर

मुस्लिम पंचायत सचिव ने हनुमान चालीसा पर अभद्र टिप्पणी के बाद,अब वीडियो जारी कर खुद को बता रहा, बीजेपी नेता,जनपद CEO पर भी लगाया आरोप..

हनुमान चालीसा पर टिप्पणी से बवाल,के बाद पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद ने मांगी माफी..

राजेश्वर तिवारी

जांजगीरचांपा, अकलतरा।
रसेड़ा गांव में एक व्हाट्सएप ग्रुप से उठी चिंगारी अब पूरे इलाके में आग की तरह फैल रही है! पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी ने कथित तौर पर हनुमान चालीसा पर ऐसा कुछ लिख मारा कि हिंदू संगठनों का खून खौल उठा। बयान पर बवाल हुआ, तो सचिव जी ने फौरन यूटर्न मारावीडियो में आए, माफी मांगी और बोले: “गलती से हो गया, टाइपिंग मिस्टेक थी!”

लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहीं से शुरू होता है

जनाब खुद को बताने लगे भाजपा कार्यकर्ता! बोले—”मैं पूर्व सैनिक हूं, सभी धर्मों की इज्जत करता हूं, और बीजेपी के हर बड़े इवेंट में शामिल होता हूं!” अब यहां बड़ा सवालजब आप गांव के सचिव हो, तो किस नियम से राजनीतिक पार्टी का झंडा थाम रखा है?

Video..

सिर्फ यही नहींसीईओ से भी भिड़े!

सचिव साहब ने जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता पर एक और पंच मार दिया। बोले—”वो दूसरे सचिव के साथ गंदी भाषा में बात करते हैं!” थाने में बाकायदा शिकायत दे दी और खुद को गवाह भी बना लिया।

सीईओ ने पलटवार में सचिव पर लगाए धमकाने और मनमानी पोस्टिंग के लिए दबाव बनाने के आरोप! बोले—”जब बात नहीं मानी, तो उल्टा इल्ज़ाम लगाने लगा!”

पुलिस भी आई एक्शन में!

धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, हिंदू संगठन भी गरजे हैं—”अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो सड़कों पर उतरेंगे!”

Related Articles

Back to top button