छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS:बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, माओवादियों के नापाक मंसूबे विफल

बीजापुर,14अप्रैल 2025 । जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खतरनाक मंसूबों को एक बार फिर विफल कर दिया। थाना बीजापुर एवं कैंप जैतालुर 13वीं वाहिनी छसबल की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाइनिंग ड्यूटी पर गोरना मनकेली की ओर निकली थी, जहां गोरना-मनकेली मार्ग से 5 नग IED बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया।

सुरक्षा बलों की सतर्कता से विफल हुए माओवादियों के मंसूबे

 

डीमाइनिंग ड्यूटी के दौरान मनकेली ग्राम से आगे कच्चे मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 5 नग IED को निष्क्रिय किया गया। माओवादियों ने कच्चे मार्ग पर 2-2 किग्रा के 3 नग बीयर बॉटल एवं 3-5 किग्रा के 2 नग टीफिन बम को 3-5 मीटर की दूरी में सीरिज में लगाए थे, जो कमांड स्वीच से जुड़ा हुआ था। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली।

Related Articles

Back to top button