छत्तीसगढ़

पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में महासमुंद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

महासमुंद । महासमुंद जिले के फॉर्च्यून नेत्रहीन हायर सेकेंडरी स्कूल करमापटपर बागबाहरा खुर्द के तीन खिलाड़ियों ने दुबई में 6 से 14 फरवरी तक आयोजित पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रांट फिक्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 

सुखदेव केंवट ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। वहीं, 23वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स 2025, चेन्नई (17-20 फरवरी) में उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया।

 

 

 

निखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में 7वाँ स्थान और 500 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, लक्की यादव (टी-11 कैटेगरी, बालक वर्ग) ने 1500 मीटर दौड़ में 8वाँ स्थान और 400 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान प्राप्त किया।

 

इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंहगें, जिला सीईओ एस. आलोक, और उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष निरंजन साहू, प्राचार्य रश्मि साहू एवं वार्डन लक्ष्मीप्रिया साहू उपस्थित रहे।महासमुन्द के इन होनहार खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से राज्य और जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button