INDIAकोरबाखेल खिलाड़ीगरियाबंदछत्तीसगढ़नियुक्तिनिलंबितबड़ी ख़बरबस्तरब्रेकिंगराजनीतिरायपुररायपुर पुलिस साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा एसएसपी डॉसंतोष सिंह सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेल उगाही ऑनलाइन ठगी व्हाट्सएप फ़ेसबुक क्राइम धोखाधड़ी राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण साइबर क्राइम छत्तीसगढ़ लूटरायपुर में पकड़ी गई 928 किलो चांदी मामले में सामने आया 12 कारोबारियों का नामरायपुर संतोष सिंह एसएसपी तनाव प्रबंधन चर्चा आध्यात्मिक पुलिस लाइन राजधानी पुलिस सुरक्षाविद्युत यांत्रिकी उप संभाग-2 के अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्रपाल सिंह तंवर जाँजगीर चाँपाशक्तिसेहतहाथी समस्याहिमाचल प्रदेश

रेल राज्य मंत्री से कोरबा सांसद ने यात्री सुविधाओं पर दिया ज्ञापन

कोरबा । भारत सरकार के केन्द्रीय रेल राज्य व जल शक्ति मंत्री वी सोमन्ना के कोरबा प्रवास पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मुलाकात कर कोरबा में यात्री सुविधाओं के अलावा यात्री ट्रेनों के ठहराव और यात्री ट्रेनों का परिचालन सहित ट्रेनों का विस्तार के अलावा जनहित से संबंधित मामलों पर ज्ञापन सौंपकर निराकरण करने का आग्रह किया। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना से चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे राजस्व में कोरबा से बड़ी मात्रा में राशि रेलवे प्रशासन को प्राप्त होती है लेकिन क्षेत्र के रहवासी यात्री सुविधाओं के नाम पर छले जा रहे हैं।

 

सांसद ने सौंपे गए ज्ञापन में कोरबा सहित चाम्पा, सक्ती, नैला, रेलवे स्टेशन में सर्वसुविधायुक्त प्रतिक्षालय का निर्माण एवं एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने हेतु रैम्प का निर्माण करने की मांग की है। कोरबा स्टेशन में दूसरी एंट्री में साइकिल स्टैण्ड व शेड निर्माण सहित कटघोरा, दीपका में रेलवे आरक्षण केन्द्र प्रारंभ करने सहित सर्वसुविधायुक्त महिला प्रतिक्षालय के निर्माण की मांग की है। सांसद ने कोरबा को जोडऩे वाली चाम्पा रेलवे स्टेशन में गीतांजलि एक्सप्रेस और बीकानेरी ट्रेन का ठहराव सहित सक्ती रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस गाडिय़ों का ठहराव मांगा है।

 

 

सांसद ने जोर देते हुए कहा कि गेवरा रोड स्टेशन से चलने वाली यात्री ट्रेनों को जल्द बहाल करने सहित कोरबा स्टेशन में पिट लाइन को चालू करने व कोरबा से बीकानेर-कोरबा-बीकानेर, खाटू श्याम जी/फतेहपुर शेखावटी रिंगस, जयपुर, कोटा, कटनी एवं बिलासपुर ट्रेन चलाने का आग्रह किया है व कोरबा से नई ट्रेन के रूप में कोरबा-राउरकेला-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस व साल भर से कोरबा-गेवरा रोड के बीच यात्री ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।

 

 

उन ट्रेनों को पूर्व की भांति गेवरा रोड तक चलाने और गेवरा रोड-रायपुर-गेवरा रोड मेमू लोकल को पुन: परिचालन में लाने और अंबिकापुर से दिल्ली चल रही एक दिवसीय साप्ताहिक ट्रेन को तीन दिवस चलाने और रायपुर-अंबिकापुर ट्रेन का स्टापेज बढ़ाने के अलावा नागपुर तक चलाए जाने की मांग की। कोरबा सांसद ने तिरूपति-बिलासपुर-तिरूपति ट्रेन को कोरबा तक विस्तार करने और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी गेवरा रोड तक विस्तार करने सहित कोरबा के अलावा आसपास के स्टेशनों के समीप रिक्त पड़े भूमि में दुकान व काम्पलेक्स बनाकर बेरोजगारों को आबंटित करने व कोरबा रेलवे स्टेशन के स्टाफ क्वाटरों का जीर्णोद्धार करने के साथ-साथ कोरबा में रेलवे की ओर से सर्वसुविधायुक्त अस्पताल निर्माण की मांग करते हुए सांसद ने क्षेत्र की यात्री सुविधाओं को लेकर अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निराकरण की मांग की। सांसद ने दीपका कृष्णानगर की अधिग्रहित भूमि को बस्तीवासियों से चर्चा कर पूर्णत: अधिग्रहित करने को कहा है जिससे भविष्य में दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। सांसद ने विशाखापट्नम से निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस को हरिद्वार उत्तराखंड तक चलाने का ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button