
बिलासपुर न्यूज़ :–बदमाशों से जान बचाकर भाग रहे युवक का पता न बताना छात्रों को भारी पड़ गया। छात्रों की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है।
बिलासपुर। बदमाशों ने पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों से एक युवक की जानकारी मांगी। जानकारी होने से इंकार करने पर बदमाशों ने छात्रों की लाठी,पाइप व बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार गीतांजलि सिटी फेज 2 में रहने वाला छात्र प्रदीप कुमार सूर्यवंशी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। 14 मई की रात साढ़े नौ बजे वह अपने दोस्तों विवेक, गुल्लू व प्रसन्नजीत के साथ घर के पास ही खड़े होकर बात कर रहा था। वे सब गीतांजली सिटी सब स्टेशन के पास खड़े थे। कॉलोनी के सामने ही स्थित अटल आवास से लड़ाई झगड़ा की आवाज आ रही थी। वहां पर एक युवक की पिटाई बदमाश कर रहे थे। बदमाशों से अपनी जान बचाकर अटल आवास की ओर से भागता हुआ एक लड़का आया और छात्रों के सामने से ही भाग कर आगे चला गया उस लड़के के पीछे-पीछे अटल आवास निवासी गौरव राज चौहान अपने साथियों के साथ उसे ढूंढते आया और भागने वाला लड़का किधर गया बताओ बोलकर पूछा।
छात्रों ने अपनी शिकायत में बताया है कि गौरव राज चौहान और उसके साथी बदमाशों ने उनसे पूछा कि भागने वाला लड़का किधर गया है। पर छात्रों के द्वारा जानकारी नहीं होने की बात कहने पर बदमाशों ने जानते हुए भी नहीं बताने का आरोप लगा अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर छात्र प्रदीप कुमार सूर्यवंशी और उसके साथियों को हाथ–मुक्का, डंडा,पाइप व पत्थर से मारपीट करने लगे। मारपीट से छात्रों के चेहरा, पीठ, माथा व हाथों में खरोच आई।
मार खाने से बचने के लिए छात्र प्रदीप के साथी भी भागते नजर आए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सरकंडा पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।