अपराधछत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बरबिलासपुर

महिला निरीक्षक के डॉक्टर भाई व परिवार के साथ मारपीट व हुज्जबाजी, अपराध दर्ज, दूसरे पक्ष ने भी लगाया अपहरण का आरोप



बिलासपुर। होली खेल कर वापस लौटने के दौरान डॉक्टर के परिवार के साथ युवकों ने मारपीट कर दी। डॉक्टर के परिवार ने युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है। वही दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टर व परिवार पर कार में उनके साथी के अपहरण का आरोप लगाया है।


बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में होली के दिन विवाद का वीडियो सामने आया है।  वायरल वीडियो में विवाद के बाद चलती कार में एक युवक के घसीटाने का वीडियो है। तो वही दूसरे पक्ष के भी कार चालकों से विवाद करने का फूटेज सामने आया है। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत को फिलहाल जांच में रखा गया है। आरोप है कि पहला पक्ष महिला पुलिस निरीक्षक का भाई है इसलिए सिर्फ उसकी शिकायत पर अपराध दर्ज हुआ है। दूसरे पक्ष की शिकायत पर अपराध दर्ज नहीं किया गया। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

उसलापुर के गीता पैलेस के पास रहने वाले दुर्गेश सिंह राजपूत डॉक्टर है। वह अपने दो भांजो  व पत्नी के साथ  होली खेलने परिचित के घर होली के दिन गए हुए थे। होली खेल कर दोपहर करीबन तीन बजे वापस आ रहे थे। बीच में उन्होंने एक मेडिकल से दवाई ली फिर आगे बढ़े। जब वे आकांक्षा पैलेस के पास पहूंचे तो कुछ युवक बीच सड़क पर दो कार खड़ी कर होली खेल रहे थे। उन्होंने हॉर्न बजाया पर युवकों ने कार नही हटाया जिस पर दुर्गेश राजपूत व उनके भांजे कार से उतरे और कार हटाने को होली खेल रहे युवकों  को कहने लगे। दूसरे पक्ष के युवकों ने कार हटाने की बात कही इतने में होली खेल रहे एक युवक ने दुर्गेश राजपूत के ऊपर पानी फेंकना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करते हुए डॉक्टर दुर्गेश राजपूत ने उन्हें धक्का दे दिया जिससे युवक नीचे गिर पड़ा। फिर दोनों पक्षों में विवाद व झुमाझटकी शुरू हो गयी। युवकों को भारी पड़ता देख डॉक्टर दुर्गेश राजपुत का एक भांजा वहां से पैदल भागा जबकि डॉक्टर व उनका दूसरा भांजा कार में किसी तरह बैठ कर वहां से निकले। इस दौरान दूसरा पक्ष तब भी उनसे हुज्जत बाजी करता रहा और उनकी कार में ईंट फेंक कर मार दी। वहां से निकलने के बाद उन्होंने पुलिस को  व आईजी ऑफिस में पोस्टेड अपनी निरीक्षक बहन किरण राजपूत को इसकी जानकारी दी। दुर्गेश सिंह राजपूत ने अपनी शिकायत में जो बताया है वह इस प्रकार है….

“मै डाक्टर दुर्गेश सिंह राजपूत अपने घर होली त्यौहार पर राजपूत रायल बिल्डिंग गीता मैरिज पैलेस के पास स्थित घर पर त्यौहार मनाने अपनी पत्नी एवं दोनो भांजे के साथ आया था आज दिनांक 25.03.2024 को लगभग 3.00 बजे दवाई लेकर वापस घर आ रहे थे उसी समय आकांक्षा पैलेस के सामने सुशील कश्यप के घर के सामने कुछ लोग हुडदंग करते होली मनाते अपने एक कार जिसका क्रमांक CG 10 AE 7560 को बीच सडक में यातायात आवागमन बाधित करते खडे किये थे मेरे द्वारा गाडी को किनारे करने के लिये कहने पर एक व्यक्ति मेरे उपर पानी डालने लगा एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील गाली गलौज करने लगा मेरे दोनो भांजे तब मेरे पास आये तब विवेक चतुर्वेदी एवं वहां उपस्थित अन्य 10-15 लोगो के साथ मिलकर हम लोगो से मारपीट करने लग गये हम लोग अपने बचाव में माफी मांगने लगे तथा कार की तरफ जाने लगे तब सभी लोग कार की तरफ हमारे पिछे आये तथा उन लोगो ने जबरन दरवाजा खोलकर मेरे साथ एवं मेरे भांजे के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किये है जिससे मेरे गले एवं दाये हाथ की उंगली मे चोट आई है तथा मेरे भांजे निरज के दोनो हाथ में चोट आई इसी दौरान इसी भीड के द्वारा मेरे भांजे यदुनंदन को गाली गलौज करते हुए डंडा (बेस बाल बेट) से फेक कर मारे तथा उसके भागने पर दोनो हाथ में ईट लेकर मारने के लिये दौडाया गया और उसके पश्चात मै अपने जान बचाने के लिये भयभीत होकर गाडी को स्टार्ट करके घर के लिये जाने लगा तब उनमे से एक व्यक्ति द्वारा जो मेरे भांजा यदुनंदन को दौडा रहा था वह व्यक्ति उसी ईट से मेरे कार जिसका क्रमांक CG 04 NF 9527 है इस कार के विंड सिल्ड पर ईट फेक कर मारा जिससे मेरे कार क्षतिग्रस्त हो गई और उससे टूट कर गाडी का कांच कार के अंदर बिखर गया और शरीर मे चोट आई तब मै घर जाकर अपनी दीदी किरन राजपूत को बताया उनके द्वारा घटना के संबंध में थाना प्रभारी सकरी एवं कंट्रोल रूम सकरी को फोन करने पर कंट्रोल रूम द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी के मिलने की सूचना मिलने पर मै दीदी एवं अपने दोनो भांजे यदुनंदन एवं नीरज के साथ गीता पैलेस के पास पेट्रोलिंग गाडी को देखने निकले लेकिन वंहा पेट्रोलिंग गाडी नही थी तो उसे देखते खोजते हुए गोखले नाला की ओर कार से निकले तब कार क्रमांक CG 10 AE 7560 एवं एक अन्य कार जिसका क्रमांक CG 10 AW 3123 के द्वारा हम लोगो का पीछा किया जाने लगा जिसमे हमारे साथ किये मारपीट करने वाले एवं अन्य लोग बैठे थे तब हम लोग गाडी घुमाकर गीता पैलेस के तरफ आये तब उक्त दोनो कार पीछा करते हमारी गाडी के पास आये और गाली गलौज करने लगे हमारी गाडी गीता पैलेस तक पहुंची थी उसी समय पुलिस पेट्रोलिंग एवं अन्य गाडी आ गई। हम लोग सुशिल कश्यप के घर पुलिस वालो के साथ गये तब उनके घर पार्टी कर रहे एवं हम लोगो से मारपीट करने वाले कुछ लोगो का नाम बताया गया है उनके द्वारा राहूल सिंह , योगेश देवांगन , आकाश साहू, सुदीप यादव, रामपाल कुशवाहा , महेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र सिंह एवं विवेक चतुर्वेदी एवं अन्य के रूप में वहां होली खेलना दारू पीना एवं हुडदंग मारपीट करना बताया गया। इसके बाद मै अपनी दीदी एवं दोनो भांजे के साथ थाना जाकर अपने एवं अपने दोनो भांजे के साथ हुए मारपीट का अपराध दर्ज करवाया है।”


पुलिस ने डॉक्टर दुर्गेश राजपुत की शिकायत पर राहुल सिंह,योगेश देवांगन, आकाश साहू, सुदीप यादव, रामपाल कुशवाहा, महेंद्र शर्मा, शैलेंद्र सिंह, विवेक चतुर्वेदी एवं अन्य के खिलाफ धारा 147,294,506,323,341,427,336 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

दूसरे पक्ष ने भी लगाया आरोप:–

वही दूसरे पक्ष ने डॉक्टर व उनके परिवार पर मारपीट व अपहरण करने तथा पुलिस निरीक्षक की बहन होने के चलते पुलिस द्वारा मारपीट करने व एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाया है।

युवकों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर दुर्गेश राजपूत के कहने पर वे रास्ते से कार हटा रहे थे। तब डॉक्टर दुर्गेश बाहर निकले और गाली गलौच करते हुए होली खेल रहे उनके एक साथी को जमीन पर पटक दिया। अंदर बैठे दोनों युवकों ने भी मारपीट की और उनके एक साथी को कार में अगवा कर ले जाने लगे। इस दौरान कार का गेट खुल गया और  युवक घसीटाते हुए नीचे गिर पड़ा। थोड़ी देर बाद डॉक्टर दुर्गेश अपनी टीआई बहन और अन्य पुलिसकर्मियों तथा पुलिस के अफसर के साथ पहूंचे और सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर युवकों की पिटाई कर दी। युवकों का आरोप है कि सीसीटीवी फूटेज लेकर पहुंचने पर भी महिला निरीक्षक का भाई होने के चलते पुलिस ने हमारी शिकायत में अपराध दर्ज नहीं की जा रही है।

वही सकरी टीआई अभय सिंह बैस ने बताया कि डॉक्टर के परिवार से मारपीट होने पर वे युवकों के झुंड से बच कर भाग रहे थे। इस दौरान एक युवक कार में सवार डॉक्टर को मारपीट करने के लिए खींच कर बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था तभी युवकों से बचने के लिए डर के चलते डॉक्टर ने स्पीड से कार भगा दी और युवक घिसट गया। मामले में डॉक्टर की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button