देशबड़ी ख़बरबिलासपुर

बिलासपुर मे आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही
113 लीटर कच्ची शराब के साथ11000 किलो ग्राम लहान जब्त कर दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार



बिलासपुर के आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालो पर कडी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो से 113 लीटर कच्ची शराब के साथ 11000 किलो ग्राम लहान जब्त किया है मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी  जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में उमेश कुमार पिता गोवर्धन प्रसाद निवासी नरगोडा थाना सीपत से 8लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी को जेल निरुद्ध किया तथा एक लावारिस प्रकरण ग्राम घुटकू में स्टेशन के पास 105 लीटर कच्ची शराब एवं 11000किलोग्राम लहान जब्तकिये जाकर प्रकरण विवेचना में लिया अन्य धाराओं में 01प्रकरण कायम किये।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,छबि लाल पटेल आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, ऐश्वर्या मिंज मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,सुभाष तिवारी आरक्षक जयशंकर कमलेश,अनिल पांडेय,वीरभद्र जायसवाल, गौरव स्वणकार उपस्थित रहें| ‎

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button