अपराधछत्तीसगढ़न्यायालयबड़ी ख़बररतनपुर

भारी मात्रा में शराब व गांजा सहित तीन गिरफ्तार

संजय सोनी की रिपोर्ट
रतनपुर–स्थानीय  पुलिस द्वारा नशे के अवैध  कारोबारीयों के विरूद्ध की गई आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुये
दो अलग-अलग ठिकानों पर  छापा मारकर पांच किलो गांजा सहित भारी मात्रा में शराब की जब्ती की  गई,
   उल्लेखनीय है कि  थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध नशे की बिक्री करने वालो के विरूद्ध जमकर कार्यवाही की जा रही है यसी तारतम्य में बीते 17फरवरी को रानीगाॅंव चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा अपने फल ठेले में शराब रखकर बेचे जाने की  सूचना पर मदनपुर निवासी प्रदीप कुमार वैष्णव के फल ठेले में 31 पाव देशी प्लेन शराब रखे मिला। तथा भेंड़ीमुड़ा रतनपुर  निवासी तुलेश कश्यप के कब्जे से खण्डोबा मंदिर के पास से 61 पाव देशी प्लेन शराब बरामद हुआ, जिन पर आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


      

मादक पदार्थ गांजा पकड़ाया


वही मुखबिर की सूचना पर एक संदेही व्यक्ति ईमोन अली पिता मोहम्मद अली उम्र 29 वर्ष निवासी चुगी नं. 03 लालकुँआ थाना प्रहलादपुर जिला दक्षिण दिल्ली (दिल्ली)से 05 कि.ग्रा. गाॅजा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही की गई। तथा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्र. आर. विकास सेंगर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव आर. नंदकुमार यादव, आशीष राठौर, कीर्ति पैकरा, संजय यादव की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button