ब्रेकिंग न्यूज़

गुजरा में तेली जातरा एवं आदर्श सामूहिक विवाह 9, 10 एवं 11 को, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

दीपक साहू धमतरी

जिला साहू संघ धमतरी के मार्गदर्शन से परिक्षेत्र साहू संघ डोमा के तत्वाधान में समाज को संगठित, आडंबरमुक्त, संस्कारी बनाने हेतु सनातन, सामाजिक, हिंदुत्व संस्कारों को लेकर ग्राम गुजरा में 9,10 एवं 11 फरवरी को तेली जातरा एवं आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है l कार्यक्रम में छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, धमतरी विधायक ओंकार साहू सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक पदाधिकारी शामिल होंगे।

जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि सनातन, सामाजिक, हिंदुत्व संस्कारो को लेकर भारतीय इतिहास में तेली समाज का प्रथम आयोजन हैl निश्चित ही इससे हमारा समाज संगठित, संस्कारी, आडंबरमुक्त बनेगा l
डोमा परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रहलाद साहू, उपाध्यक्ष चन्द्रकुमार साहू, गनेश्वरी साहू, सचिव डोमार साहू ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिवस 9 फरवरी को सामाजिक ध्वजारोहण एवं माँ कर्मा की आरती-पूजा के साथ होंगी। तत्पश्चात मंगल कलश शोभायात्रा, मां गंगा एवं जल देवती घाट पूजन आरती, वैदिक मन्त्रोंचार के साथ तैंतीस कोटि देव स्थापना, यज्ञ कुंड मंडप पूजन, राष्ट्रीय धर्माचार्य, सनातन धर्म परिषद न्यास भारत एवं भागवताचार्य यामिनी देवी जी सनातन संस्कृति, संस्कार प्रवचन एवं रात्रि में श्री हनुमान चालीसा एवं अखंड श्रीराम नाम जाप संकीर्तन, मोर संगी जहुँरिया छत्तीसगढ़ नाचा पार्टी गुजरा द्वारा विशेष गम्मत मरिया भात (मृत्यु भोज) पर अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार से द्वितीय दिवस 10 फरवरी को सुबह द्वादश शिव ज्योतिर्लिंग का पूजा एवं रुद्राभिषेक होगाl तत्पश्चात विष्णु यज्ञ, जाप एवं पूजा -आरती, हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस दी जाएगीl कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामीण साहू समाज के साथ ही सभी प्रभारी पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। राजेंद्र साहू, योगेश्वर साहू राकेश साहू, एवं भीषम साहू ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 100 यूनिट रक्तदान भी दानी रक्तवीरों द्वारा किया जाएगा l विभिन्न वक्ताओं अवनेन्द्र साहू, रंजना साहू, पुरुषोत्तम राजपूत,अर्जुनपुरी गोस्वामी, योगेश्वर उपाध्याय, डॉ. सुशीला साहू के द्वारा सामाजिक गोष्ठी एवं मानस गोष्ठी पर व्याख्यान दिया जाएगा। अखंड वेदमाता गायत्री मन्त्र जाप एवं सुवा के बोली रानीसागर गुल्लु,रायपुर अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम देगी। अंतिम दिवस 11 फरवरी को विभिन्न हिंदुत्व संस्कार 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, मुंडन संस्कार, यज्ञपवित संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, अन्नप्रसान संस्कार, नामकरण संस्कार, पुंसवान संस्कार, मातृ-पितृ पूजन के कार्यक्रम के साथ ही यज्ञाचार्य ओमप्रकाश साहू द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह के कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा l आदर्श विवाह समाज के सभी वर्गों के लिए फायदेमंद है l एवं खर्चीली शादियों, दिखावा से बचा जा सकता हैl जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, उपाध्यक्ष तोरणलाल साहू, केकती साहू, अमरदीप साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू, कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू, मीडिया प्रभारी डॉ. भूपेंद्र साहू, तहसील अध्यक्षगण कामताराम साहू, राधेश्याम साहू, रोहित साहू, गोपाल साहू, तोषण साहू, पुनीतराम साहू एवं समस्त परिक्षेत्र अध्यक्षगणों नें सभी इकाई के पदाधिकारियों एवं सामाजिकजनों के साथ ही सर्व समाज से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील किये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button