छत्तीसगढ़

महापौर ने किया शिशु सरंक्षण माह का शुभांरभ


कोरबा। महापौर राज किशोर प्रसाद ने बुधवार को जिले में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ मास्टर अंश को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया। 
रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में महापौर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूर्यनारायण केसरी भी उपस्थित रहे। महापौर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना किया तथा लोगों से अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण केन्द्रों (आगंनबाड़ी) ले जा कर विटामिन ए की दवा तथा आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाने की अपील की। आस-पास के लोगों को भी अपने बच्चों को दवा पिलाने के लिए प्रेरित करने को कहा। सीएमएचओ डॉ. केसरी ने बताया कि शिशु सरंक्षण माह शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषण की बेहतर देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 6 माह के अतंराल पर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 28 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक मगंलवार और शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण टीकाकरण केन्द्रों में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा तथा 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की सीरप वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में 6 माह से 5 वर्ष के एक लाख 24 हजार 584 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा तथा 9 माह से 5 वर्ष के एक लाख 17 हजार 662 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों को बीमारी से बचाने टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होनें आयरन तथा विटामिन ए की कमी से होने वाली बिमारियों के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. दीपक सिंह राज खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ.के.के.देवागंन जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. राजकुमार यादव, विभागिय कर्मचारी ,लाभार्थी बच्चे, उनके परिजन तथा अधिक संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *