छत्तीसगढ़

शहरी क्षेत्र में 1300 कनेक्शनधारियों का बकाया 1 लाख के पार 



कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण विभाग के शहरी क्षेत्र में 1300 कनेक्शनधारी 1 लाख रुपए से ऊपर के बकायादार हैं। इनका विद्युत विच्छेदन विभाग द्वारा किया जा चुका है। कनेक्शन जुड़ा हुआ पाए जाने पर धारा 138 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य अभियंता द्वारा दिए गए हैं। 
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण विभाग के शहरी क्षेत्र में एक लाख रुपए के बकायादारों के विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया है। मुख्य अभियंता ने दो दिन पूर्व ही मीटिंग लेकर 1300 बकायादार जो 1 लाख रुपए से ऊपर के बकायादार हैं के ऊपर 138 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 31 मार्च 2023 तक सभी कनेक्शन के बकाया राशि को पूर्ण रूप से जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। शहरी क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता अनुपम सरकार ने बताया कि युद्ध स्तर पर विभाग के सभी कर्मचारी लगे हुए हैं। 31 जनवरी तक संपूर्ण राशि को वसूली कर जमा करने का लक्ष्य दिया गया है। 1300 विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं को पार्ट पेमेंट और बिल डिस्प्यूट होने के काम को पूर्ण कर सुविधा प्रदान की गई है ताकि वे जल्दी से बकाया राशि को जमा कर सकें। उपभोक्ताओं के द्वारा बिल को प्रतिमाह जमा नहीं करने से डेढ़ प्रतिशत सरचार्ज लगता है। यह सरचार्ज बिल की राशि का डेढ़ गुना होता है। प्रतिमाह बिल जमा करने से उन्हें सरचार्ज नहीं लगता और 400 रुपए का फायदा भी उपभोक्ताओं को मिलता है। सरचार्ज से बचने के लिए उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल का भुगतान करना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *