छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी का जर्जर भवन धराशायी, दुर्घटना टली


कोरबा। नगर पालिक निगम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर में स्थित आंगनबाड़ी  क्रमांक 1 एक का जर्जर हो चुका भवन गुरुवार को भरभरा कर गिर गया। सुखद रहा कि यहां घटना के दौरान बच्चे नहीं थे, वरना अनहोनी हो सकती थी।  आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों को भोजन देने के पश्चात लगभग 3 बजे उनकी छुट्टी कर दी गई थी तत्पश्चात वह खुद भी घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच जर्जर हो चुका भवन गिर गया। उन्होंने बताया कि अभी जहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है उस भवन की स्थिति भी अच्छी नहीं है। इस संदर्भ में वार्ड पार्षद अजय गौड़ के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कई बार जिला कलेक्टर एवं आंगनबाड़ी से संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत की गई है परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के ऊपर आरोप भी लगाया कि अधिकारी चाहते हैं कि जिले में कोई बड़ी दुर्घटना घटे। वार्ड पार्षद ने कहा कि मरम्मत के नाम पर हमेशा फंड का रोना अधिकारी रोते हैं। वार्ड में ही आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की भवन की स्थिति भी अत्यंत जर्जर है और जहां बच्चे अध्यापन का कार्य कर रहे हैं, जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है परंतु उनकी तरफ से भवन की मरम्मत कराने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है। पार्षद अजय गोंड़ का कथन है कि फंड का अभाव है और कोरबा में प्रत्येक वार्ड में भूमिपूजन का कार्यक्रम होता है, दोनों बातें विरोधाभाषी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *