छत्तीसगढ़

गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण में लापरवाही, दो अधिकारियों को नोटिस जारी

कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत अरदा गोठान का औचक निरीक्षण किया। गौठान में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी गोठान के नोडल अधिकारी से ली। निरीक्षण के दौरान गोठान में खरीदे गए गोबर के खुले में भंडारण, वर्मी टांकों में पर्याप्त केंचुआ नहीं होने और सही अनुपात में वर्मी कंपोस्ट निर्माण नहीं किए जाने की जानकारी पर गहरी नाराजगी जताई। 
कलेक्टर ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना के संचालन में लापरवाही बरतने, गोठान में अव्यवस्था और वर्मी कंपोस्ट निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एमपी सिंह कंवर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती पीके नेटी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण भी देने कहा गया है। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गौठान में खरीदे गए गोबर को खुले में ना रखें व शेड में सुरक्षित भंडारण किया जाए। उन्होंने गोठान में बने वर्म टेंकों में गोबर से बनाए जा रहे खाद का अवलोकन किया तथा प्रत्येक टांके में 7 से 10 किलोग्राम केंचुआ एवं सूखे पत्ते कचरा डालने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनरेगा से बनाई गई डबरी तालाब का भी निरीक्षण कर तकनीकी सहायक को निर्देश दिये कि मनरेगा से बनाई जाने वाली परिसंपत्ति का निर्माण वैज्ञानिक तकनीकों की सहायता से करें। जीआईएस और गूगल अर्थ के माध्यम से जल संग्रहण स्थल का पता कर इसके आधार पर जल संरचनाएं बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर, सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा वी. के.राठौर,विभागीय अधिकारी सहित गांव के सरपंच, सचिव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *