छत्तीसगढ़

बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, 3 युवकों की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार,12 जनवरी 2025। जिले के सुहेला मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है। घटना कुछ ही देर पहले ग्राम सेम्हराडीह के पास हुई, जो अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरडीह जाने वाले मार्ग पर स्थित है। शुरूआती जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

 

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस मौके पर रवाना हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

 

गौरतलब है कि एक ही दिन में जिले में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले एक अन्य हादसे में भी जिले में चार लोगों की जान चली गई। इस तरह एक दिन में कुल चार मौतों ने जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सतर्कता बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button