छत्तीसगढ़

तेवर ग्रुप के 14 सदस्य गिरफ़्तार, तखतपुर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर। ज़िले के तखतपुर इलाक़े में पुलिस ने तेवर ग्रुप के 14 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। अब आप तेवर ग्रुप को कारोबारी समूह समझ रहें होंगे तो जरा रुकिए। असल में तेवर ग्रुप तखतपुर इलाक़े के बदमाशों का समूह है जिसका काम समाज में अशांति फैलाना और नागरिकों में भय पैदा करना है। बदमाशों के ख़िलाफ़ पुलिस ने एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है

पुलिस के मुताबिक़ पिछले दिनों देवांगन मोहल्ला में कुछ लोग धारदार हथियार लेकर आम जनता में भय उत्पन्न कर रहे थे। जिसके संबंध तखतपुर के आम नागरिको द्वारा थाना में सूचना दर्ज कराया गया था। जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत करया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के मागदर्शन में तखतपुर पुलिस द्वारा लगातार दहशत फैलान वाले लोगो की पतासाजी की जा रही थी।

इस बीच मुखबीर द्वारा सूचना मिला की रामलाल उर्फ अतुल कश्यप अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर नया बस स्टेण्ड तखतपुर के पास लहराते हुए आम जनता में भय उत्पन्न कर रहा है इस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रामलाल उर्फ अतुल कश्यप को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक स्टील का धार दार हथियार चाकू को बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी रामलाल उर्फ अतुल कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया! इसी क्रम मे उसके एक अन्य साथी दानी उर्फ शेखर पिता यशवंत गोड़ उम्र 19 साल निवासी पीपल चौक तखतपुर जिला बिलासपुर पर भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।

जब पुलिस ने अपनी जाँच का दायरा बढ़ाया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। उसके बाद क़रीब 14 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर, उनि पिल्लु राम मदायी, आरक्षक, प्रकाश ठाकुर आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, आकाश निषाद और अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button