छत्तीसगढ़मुंगेली

स्कूल से लौटते हुए छात्राएं हो गई लापता, रात भर सर्च अभियान चला पुलिस ने किया बरामद

Mungeli News:– स्कूल से घर आने के लिए चार छात्राएं अचानक गुमशुदा हो गई। सूचना मिलने पर एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चला सिर्फ 8 घंटे में ही नाबालिक छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अभियान के तहत एसपी भोजराम पटेल स्वयं बच्चियों की तलाश के लिए निकले थे और बिलासपुर के तिफरा स्थित बस स्टैंड से उन्हें बरामद किया।

Mungeli मुंगेली। स्कूल से घर लौटते समय चार नाबालिग छात्राएं लापता हो गई। परिजनों से सूचना मिलने पर मुंगेली पुलिस ने रात भर सर्च ऑपरेशन चला सूचना मिलने के महज आठ घंटों में ही छात्राओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। अभियान का नेतृत्व करते हुए स्वयं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल बच्चियों की तलाश के लिए निकले थे और बिलासपुर बस स्टैंड से उन्हें बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेतूलकपा की चार नाबालिक छात्राएं गुरुवार 4 जुलाई को स्कूल से घर लौटते समय अचानक लापता हो गई थी। सूचना मिलने पर एसपी भोजराम पटेल ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तत्काल ऑपरेशन शुरू कर नाबालिक बालिकाओं को सुरक्षित बरामद करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बिलासपुर बस स्टैंड से मिली सफलता

जैसे ही बालिकाओं की गुमशुदगी की सूचना मिली, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर एक विशेष रेस्क्यू टीम का गठन किया गया।
टीम ने बिना समय गंवाए सरगांव, पथरिया, बिलासपुर और रायपुर हाइवे तक विस्तृत सर्च अभियान चलाया।
इसी दौरान बिलासपुर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में तैनात टीमों ने विशेष सतर्कता बरतते हुए चारों बालिकाओं को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

साइबर सेल की तकनीकी दक्षता ने निभाई अहम भूमिका

इस ऑपरेशन में साइबर सेल प्रभारी श्री सुशील बंछोर और उनकी टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी जैसे संसाधनों का कुशलता से उपयोग कर संभावित स्थानों का दायरा सीमित किया, जिससे बच्चियों को ट्रेस करना संभव हुआ।

थाना बल रहा मुस्तैद, रातभर चला सर्च ऑपरेशन

रेस्क्यू अभियान में थाना पथरिया और थाना सरगांव की टीमों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस बल ने पूरे अभियान को मानवीय संवेदना और सतर्कता के साथ अंजाम दिया।
बालिकाओं के सकुशल मिलने की खबर परिजनों तक पहुंचते ही माहौल भावुक हो गया। परिवारों की आंखों में आंसू थे – राहत और आभार के।

पुलिस अधीक्षक ने दी टीम को बधाई

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने ऑपरेशन में शामिल समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा,
“यह सिर्फ एक रेस्क्यू नहीं, बल्कि समाज के विश्वास की रक्षा है। पुलिसिंग सिर्फ कानून-व्यवस्था नहीं, मानवता की सेवा भी है।”

ऑपरेशन मुस्कान’ ने चार मासूम चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटाई — और समाज के हर उस माता-पिता को भरोसा दिया, जो अपने बच्चों की सुरक्षा में पुलिस को सबसे बड़ा सहारा मानते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button