छत्तीसगढ़नारायणपुर

आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल

नारायणपुर । नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, कच्चापाल में दो दिन पहले ही नया कैंप खोला गया है। डीआरजी जवान यहां पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसी दौरान वे नक्सलियों के बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में दो जवान घासीराम मांझी और जनक पटेल घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल फोर्स एरिया में सर्चिंग कर रही है।

Related Articles

Back to top button