
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसरंचना विकास के कार्यों के तहत मध्य रेलवे सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत निंबलक– विलद के बीच दोहरी रेल लाइन को कनेक्टिव्टी एवं विद्युतीकृत कार्य के लिए 10 से 22 जनवरी को नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनें घंटो लेट से चलेंगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :-
01. 13 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
02. 14 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
03. 15 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
04. 20 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
05. 21 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।