छत्तीसगढ़
ईमानदार छात्रों के हित में है यह फैसला” – व्यापम नियमों पर बोले बीजेपी नेता खुबलाल ध्रुव

रायपुर, – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा व्यापम परीक्षाओं में सख्त नियम लागू करने के फैसले को भाजपा युवा मोर्चा के नेता खुबलाल ध्रुव ने पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
खुबलाल ध्रुव ने कहा कि “परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए यह सराहनीय कदम है। पूर्व में हुई गड़बड़ियों से सबक लेते हुए इस बार सरकार ने सख्त और व्यावहारिक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जो ईमानदार विद्यार्थियों के हित में है।”
उन्होंने कहा कि योग्यता और मेहनत के आधार पर चयन सुनिश्चित करना ही एक स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है और ऐसे नियमों से नकल, फर्जीवाड़ा और दलाली पर रोक लगेगी।
साथ ही उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय पर केंद्र पर पहुंचें और नियमों का पालन करें, जिससे कोई भी छात्र तकनीकी कारणों से परीक्षा से वंचित न हो।