Chhattisgarhघोटालाछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररतनपुर

अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदारों की मनमानी से करोड़ों की स्ट्रीट लाइटें फेल! शहर की गलियों में अंधेरा, जनता में आक्रोश

रतनपुर। नगर की सड़कों को रोशन करने के लिए सरकार ने 3 करोड़ 54 लाख रुपये की मंजूरी दी थी, लेकिन हालात यह हैं कि कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें या तो बंद पड़ी हैं या फिर खराब हो चुकी हैं। इस लापरवाही से जनता में गुस्सा है, और ठेकेदारों जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं।

शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं!

नगर पालिका के एक पार्षद ने पहले भी इन लाइटों की गड़बड़ी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो कोई सुधार हुआ और न ही ठेकेदारों पर कोई सख्त कार्रवाई की गई। लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी नगर की गलियां अंधेरे में हैं, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

क्या करेंगे नवनिर्वाचित अध्यक्ष लवकुश कश्यप?

नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब शहर को नया नेतृत्व मिल चुका है। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और नगर विकास कार्यों में लापरवाही सहन नहीं होगी।

इस मामले पर लवकुश कश्यप ने कहा


“जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट की जांच कराई जाएगी और दोषियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।”

जनता को अब कार्रवाई का इंतजार

शहर के नागरिकों को उम्मीद है कि इस बार उनकी आवाज अनसुनी नहीं होगी और दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी। सवाल यह है कि क्या नई नगर सरकार वादों को हकीकत में बदलेगी या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा?

अब देखने वाली बात होगी कि इस अंधेरे को दूर करने के लिए कब और क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं!

Related Articles

Back to top button