
रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात पुलिस ने सख्त निगरानी का सबूत पेश किया है। जहाँ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष सिंह देर रात गणेश पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए निकले थे और उऩ्होंने स्थिति का जायजा लिया। कुछ जगह समितियों के सदस्यों से भेंट कर आवश्यक चर्चा की विशेष कर वालंटियर लगाने की बात कही।

पुरानी बस्ती के लाखे नगर में पूजा पंडाल के पास देर रात हो रही भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने का निर्देश दिया। देर रात तक काफी तेज आवाज में बज रहे डीजे की शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सीएसपी आजाद चौक अमन झा और सीएसपी सिविल लाईन अजय कुमार भी उनके साथ थे।