
Durg news:– चार एएएसआई समेत 14 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने लाईन अटैच किया है।
Durg दुर्ग। एसएसपी विजय अग्रवाल ने प्रशासनिक आधार पर 14 पुलिसकर्मियों को लाईन की रवानगी दी है। जिन्हें लाइन अटैच किया गया है उनमें चार एएसआई,दो प्रधान आरक्षक और बाकी आरक्षक हैं। जारी आदेश में 14 में से 8 को एसीसीयू से लाईन भेजा गया है। देखें आदेश….
