
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को विभिन्न निगम, मंडल, बोर्ड और आयोगों में अध्यक्ष पदों पर नई नियुक्तियां की घोषणा कर दी। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक और राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। इन नियुक्तियों के जरिए शासन की नीतियों और योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में ठोस प्रयास किए गए हैं।
सरकार द्वारा जारी सूची में कई नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि कुछ अनुभवी नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन नियुक्तियों के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि ये पद सरकार की कार्ययोजना को गति देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
माना जा रहा है कि सरकार ने इन नियुक्तियों के जरिए विभिन्न वर्गों और समुदायों को प्रतिनिधित्व देने की रणनीति अपनाई है।
देखें सूची

