छत्तीसगढ़

विडियो कांन्फ्रेंस के जरिये अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

धमतरी । जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना समीक्षा बैठक लेकर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 7 हजार 207 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हुई है जिससे 5 हजार 544 आवासों में ही प्लीथ लेबल पर प्रगति आयी है। 15 नवम्बर 2024 तक 2 हजार 178 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त की राशि से 157 आवास पूर्ण हो चुके हैं शेष आवासों को 31 दिसंबर 2024 तक पूर्ण करें। सीईओ जिला पंचायत ने जनमन योजनांतर्गत 653 आवास जो पूर्णता हेतु शेष है एवं छत स्तर पर पूर्ण 157 आवासों को 31 दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 

इसी तरह वर्ष 2016-23 के अंतर्गत स्वीकृत आवासों में से आज दिनांक तक 493 आवास पूर्ण करने हेतु शेष है। कम प्रगति पर सीईओ जिला पंचायत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 15 दिवस के भीतर कार्ययोजना बनाकर कार्य पूर्ण करावें तथा कार्यवाही विवरण सहित जिला कार्यालय को प्रेषित करें। वित्तीय वर्ष 2016 से 2023 के अंतर्गत स्वीकृत अपूर्ण आवासों का मॉनिटरिंग करने तथा एक सप्ताह के भीतर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को दिए। ग्राम पंचायतों में आवास निर्माण कर रहे राजमिस्त्रीयों की मॉनिटरींग कर सूची उपलब्ध कराने सीईओ जिला पंचायत ने सब इंजीनियर तथा तकनीकी सहायक को निर्देशित किया।

 

 

दिये गये। सभी विकासखंडों में प्रतिदिन सार्वाधिक अपूर्ण वाले ग्राम पंचायातों की प्रगति रिपोर्ट भेजने खासतौर पर नगरी विकासखंड की प्रदान टीम को शामिल कर हितग्राहियों के उन्मुखीकरण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। भूमि संबंधी समस्या, स्थल विवाद एवं अन्य कारणों के कारण आवास निर्माण में कठिनाइयां आ रही है की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को देवें तथा प्रकरण दर्ज भी करायी जावें। विडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Back to top button